नवादा : हिसुआ विधानसभा के बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह व उनके समर्थकों पर बीजेपी कार्यकर्ता ने लात घुसे से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता सह सोशल मीडिया क्षेत्रीय प्रभारी अविनाश कुमार ने इस घटना की शिकायत नगर थाना की पुलिस से कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया थी।
नगर थाना की पुलिस को दिए गए शिकायत में बीजेपी कार्यकर्ता वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाँव निवासी राजनीति सिंह के पुत्र अविनाश कुमार ने बताया है कि 8 मई की संध्या 5 बजे अपने साथी के साथ सरकारी अतिथि गृह नवादा में मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलने गए थे जहां हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके सहयोगी बगोदर हिसुआ के मुरारी सिंह और चितरंजन कुमार एवं पकरिया गांव के संतोष कुमार गाली गलौज कर लात घुसे से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी।
बीजेपी कार्यकर्ता अविनाश कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में यह भी बताया है कि भविष्य में हमारी जान माल का कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेवार हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह एवं उनके सहयोगी मुरारी सिंह ,चितरंजन कुमार और संतोष कुमार होंगे। फिलहाल इस घटना के बाद नगर थाना की पुलिस हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
भईया जी की रिपोर्ट