नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ले के एक घर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से झूलता शव को मृतका के देवर ने बगैर पुलिस को सूचना दिये शव को पैतृक घर नेमदारगंज पहुंचा दिया। मृतका गूंजा देवी पति दीपक गोस्वामी दो बच्चों की मां है। आत्महत्या के दिन पति शादी समारोह में भाग लेने रिश्तेदार के यहां गया था।
मौत की सूचना के बाद पहुंचे पति ने शव का अंतिम संस्कार के बजाय शव के साथ नेमदारगंज थाना पहुंच गया जहां से नगर थाना का मामला बताते हुए स्थानांतरित कर दिया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने 36 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करा पति के हवाले कर दिया। दीपक गोस्वामी ने भाई पर भाभी की हत्या का आरोप लगा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मृतका की पुत्री 13 वर्षीय संजना कुमारी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे जब मैं पानी पीने उठी मां कमरे में सो रही थी। पुत्र 11 वर्षीय दीपांशु ने सुबह साढ़े छह बजे मां को फांसी के फंदे से झूलता देख सूचना दी। चाचा ने बगैर किसी को सूचित किये शव लेकर नेमदारगंज पहुंचा फरार हो गए। बहरहाल मामला चाहे जो हो गूंजा की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की चर्चा जोरों पर है।
भईया जी की रिपोर्ट