नवादा : सदर विधायक विभा देवी ने शनिवार को विधायक मद् से नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन विशेष पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर किया। सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गोनी में 8 लाख 90 हजार रूपये की राशि व्यय कर पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया है।
इस भवन से स्थानीय लोगों को बहुमुखी सुविधाएँ मिल पायेगी। सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किये गए इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। विधायक ने भवन की गुणवत्ता और सुंदरता देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि इस भवन की साफ़-सफाई समेत सभी तरह के रखरखाव की जिम्मेदारी सभी ग्रामीण अपने कंधे पर उठायें। इसी क्रम में उन्होंने डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को लगने वाले कई शिविरों का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियो को सेवा भाव से महादलितों का काम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार शिविर में अभी भी कार्य नहीं हो रहा है जो दुखद है। हालांकि आँती पंचायत के गंगटी , सोनसिहारी के बिबिपुरा और भदोखरा पंचायत की गोनी गाँव में लाभुकों की अच्छी भीड़ देखी गई और शिविर कर्मियो ने भी अपने हिस्से का काम ईमानदारी से किया। विधायक के काफिले में वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र यादव, देवनंदन यादव उर्फ़ घुटर यादव, सुरेन्द्र उपाध्याय, ए. चन्द्रवंशी, देवनंदन प्रसाद समेत स्थानीय कार्यकर्ता व समाजसेवी लालमुनी मांझी, गणेश सिंह, कमलेश कुमार, श्री मिस्त्री, पूजा देवी, मनोरंजन कुमार, ललन सिंह आदि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट