नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की शिविर लगाकर स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता और स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार की देख रेख में शिविर का आयोजन किया गया।
विशेष सावधानी बरतने की सलाह
150 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 14 गर्भवती हाई रिस्क के रूप में चिह्नित की गईं। इन्हें अपनी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया। सही पौष्टिक आहार और चिकित्सक के द्वारा दिए गए दवा को नियमित रूप से लेने के लिए कहा गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई।
एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क
गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क दी गईं। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई।
सभी गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। इसके अलावा प्रसव महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया। ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते में राशि उपलब्ध करायी जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट