नवादा : जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में गुरुवार को सदर विधायक विभा देवी ने जिले की ज्वलंत समस्याओं पर माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री जिला का ध्यान आकृष्ट कराया। खासकर नवादा नगर के बीच से गुजरने वाले बरहगैनियाँ पइन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर नाला निर्माण, उसपर चौड़ी सड़क निर्माण और दोनों किनारे पर बेरोजगारों के लिए दूकान बनाने की मांग जोर-शोर से उठाया गया।
इस संबंध में आवेदन भी दी गई है। इसके अलावे प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में हॉउस कीपिंग मद् की राशि का गबन और प्रतिनियुक्त सफाई कर्मियों के आर्थिक शोषण का मामला उठाया गया तथा संदर्भगत विभागीय पत्रांक 247/ गो. दिनांक 16/08/2023 का हवाला देते हुए विभागीय बंदरबांट से सदस्यों को अवगत कराया गया।
उसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु सभी अड़चनों को दूर कर पूर्व घोषणा के अनुसार जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई और आवेदन प्रस्तुत किये गए। निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के नाम पर होने वाले अत्याचार, हाट बाजार और बस टैक्सी स्टैंड में जनसुविधाओं तथा सुरक्षा का घोर आभाव का मसला भी बैठक में उठाकर आवेदन सौंपा गया और जनहित में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। विधायक ने सदस्यों का ध्यान वर्तमान में चलाये जा रहे डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत एससी-एसटी टोले में लगने वाले शिविर की ओर दिलाया।
शिविर में कुल 22 योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी 22 योजनाओं के अधिकारी, कर्मचारी या टेक्नीशियन को उपस्थित रहना है किन्तु किसी भी शिविर में अतिआवश्यक योजनाओं के कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहते हैं जिसके कारण महादलित परिवार को समग्र योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। हर घर नल-जल, मुफ़्त गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, आवास योजना, पेंशन योजना, रोजगार गारंटी जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर महादलित परिवार शिविर से लौट जा रहे हैं। विदित हो की विधायक विभा देवी अपने स्तर से सभी महादलित टोले में जागरूकता अभियान चला रहीं हैं और शिविर स्थल पर पहुंचकर निरिक्षण भी कर रही हैं।
भईया जी की रिपोर्ट