नवादा : पुलिस को नाकोदम करने वाले पांच सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर तीन लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया। लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे लूटेरों को पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। समाहरणालय पुलिस कार्यालय सभागार में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह वारिसलीगंज तथा शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूट की तीन घटनाएं हुई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा राहगीरों से नगद, जेवरात वीडियो कैमरा तथा मोबाइल सहित अन्य समान लूट लिया गया था। घटना के वादी के आवेदन के आलोक में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-216/25 एवं कांड संख्या-229/25 तथा शाहपुर थाना कांड संख्या-42/25 दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अभिनव धीमान ने मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया था।
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित कर लूट की घटना में शामिल अभियुक्त हर्ष कुमार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव स्थित कर्बला के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हर्ष के स्वीकारोक्ति बयान तथा उसकी निशानदेही पर लूट कांड में शामिल अपराधी मो आमिर के घर से घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल, नगद 1560 रूपये, वीडियो कैमरा तथा जेवरात समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को थाना लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा पीटीसी लोकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
सड़क लुटेरों की गिरफ्तारी से राहगीरों व पुलिस ने राहत की सांस ली है।आए दिन घट रही सड़क लूट की घटना से लोग दहशत में थे। रात्रि में लोग कहीं आने-जाने से कतराते थे। एक साथ पांच सड़क लुटेरों की गिरफ्तार से थाना क्षेत्र के आमजनता, राहगीर तथा पुलिस ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो ऊ लगातार घट रही घटना से स्थानीय थाना पुलिस परेशान थी। लगातार घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को नाकोदम कर दिया था। एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई मोबाइल 2, वीडियो कैमरा एक, सीमपेक्स फ्लैस एक, चाकू एक, फाइटर पंजा, सोना के कानबाली एक, सोना का अंगुठी एक, घटना में प्रयुक्त बाइक 2 तथा 1560 रूप्ये नगद बरामद किया गया है।
घटना में शामिल अपराधियों की सूची
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी मनोज शर्मा का पुत्र राहुल शर्मा व सुनील सिंह का पुत्र अजित कुमार, सिमरी डीह गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र हर्ष कुमार, माफी गली मुहल्ला निवासी मो मकसूद आलम का पुत्र मो आमिर आलम तथा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनैल गांव निवासी यदुनंदन मिस्त्री का पुत्र पप्पू शर्मा शामिल है।
भईया जी की रिपोर्ट