नवादा : जिले में चोरों का आतंक थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। पुलिस चोरी की घटना को नजर अंदाज करने में लगी है। हां! एकाध मामले में उद्भेदन कर खुद अपनी पीठ थपथपाने में गर्व महसूस कर रही है। ताज़ा मामला जिले के धमौल थाना क्षेत्र के अंजुनार गांव का है। चोरों ने घरवालों को बंधक बना नकदी समेत जेवरातों की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि चोर छत के सहारे रामाशीष उर्फ लाटों सिंह के घर घुसे तथा शस्त्र की नोक पर परिवार वालों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बड़े आराम से 45 हजार रुपए नकद समेत विभिन्न कमरों की आलमारी में रखे जेवरातों की चोरी कर आराम से चलते बने। आसपास के लोगों को चोरी की तब मिली जब देर सुबह तक घर का दरवाजा बंद मिला। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बंद कमरे से सभी को बाहर निकाला गया।
सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट