नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद टी एस कॉलेज में दिनांक 5 मई सोमवार को महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग तथा आइक्यूएसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां शामिल होंगे। सेमिनार की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी रवि प्रकाश टी एस कॉलेज हिसुआ पहुंचे तथा कॉलेज प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि युद्ध स्तर पर महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारी चल रही है, जिसमें मगध विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर ज़िला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। प्राचार्य ने बताया कि राज्यपाल महोदय के आगमन हेतु इंटर विद्यालय हिसुआ में हेलीपैड बनाया जा रहा है। सुबह 11 बजे राज्यपाल हिसुआ पहुंचेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेगें। सेमिनार आयोजन समिति के सचिव डॉ अंजनी कुमार ने बताया दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल होंगे। महाविद्यालय राजदूत डॉ स्वर्गेश कुमार ने बताया कि टी एस कॉलेज हिसुआ के लिए गर्व की बात है की टी एस कॉलेज में महामहिम राज्यपाल का आगमन होने जा रहा है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही,कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अभय प्रताप सिंह, सांसद श्री विवेक ठाकुर, विधायक नीतू कुमारी, एमएलसी श्री नीरज कुमार, एमपीसी श्री अशोक कुमार आदि मौजूद रहेगें। सेमिनार आयोजन की तैयारी में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी लगे हुए हैं।
भईया जी की रिपोर्ट