नवादा : जिले के रजौली प्रखंड जोगियामारन पंचायत बखोरी गांव के बधार में अचानक हुई वज्रपात की घटना में भैंस की मौत हो गयी। मौत से पशुपालक को आर्थिक क्षति पहुंची है तो जीविका का साधन समाप्त हो गया।
पशुपालक कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि भैंस बधार में चारा चर रही थी। अचानक हुई वज्रपात की घटना में भैंस की मौत हो गयी। उन्होंने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन कोष से आर्थिक सहयोग की उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें इसके पूर्व पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव के बधार में खेत में लगे प्याज उखाड़ रहे युवक की मौत वज्रपात से हो चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट