नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मोंटे कार्लो शोरूम के पास एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया गया। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
बता दें कि तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त एक नामजद अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में आसूचना संकलन कर कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को एक देसी कट्टा, एक चाकू एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि पिछले वर्ष तीन अगस्त 2024 को मृतक काजू एवं उसके अन्य साथियों द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार के भाई को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 887/24 में मामला दर्ज किया गया एवं न्यायालय द्वारा काजू कुमार को बाल सुधार गृह भेजा गया था। अभियुक्त सोनू कुमार एवं उसके अन्य साथियों द्वारा इसी द्वेष भावना में आकर यह कांड कारित किया गया। पूछताछ उपरांत इन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट