नवादा : जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव की है। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे को रस्सी से बांध कर बंद कर दिया तथा बड़े इत्मीनान से 15 लाख की ज्वेलरी और 50 से 60 हजार रुपए नगदी चुरा लिये। चोरी के बाद घर का बक्सा और ट्राली बैग को खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गृहस्वामी गनौरी सिंह ने बताया कि चोरों ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। कमरे और छत पर परिवार सो रहा था। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक और ट्रॉली बैग एवं दराज में रखे तीन महिलाओं के लगभग 15 लाख रुपये के जेवर और 50 से 60 हजार नगदी ले भागे गए।
बक्सा, ट्राली बैग को खेत में फेंका
चोरों ने ट्रॉली बैग, बक्सा एवं अन्य समान को बगल के खेत में फेंक दिया। गनौरी सिंह ने बताया कि रात में दो बार बाथरूम करने उठा तो बाहर से दरवाजा बंद था। घर वालों को आवाज लगाया, लेकिन कोई कमरे बंद कर सोया था तो कोई छत पर सोया था। सुबह में परिवार के लोग जगे और बाहर का गेट खोला तो देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने सुबह में हिसुआ थाना को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी।
“चोरी की सूचना फोन पर मिली
चोरों ने मुख्य गेट को बंद कर चोरी की घटना का अंजाम दिया। घर के सभी लोग सो रहे थे। खेतों में बिखरे सामान को लाया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान और थाने में लिखित आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
भईया जी की रिपोर्ट