नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र से नबावगंज मध्य विद्यालय में शिक्षा सेवक चयन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। विवाद किसी और किसी और ने ही प्रधानाध्यापक ने उत्पन्न किया है। उन्होंने बीआरसी को पत्र लिखकर कहा है कि विद्यालय में शिक्षा सेवक की कोई आवश्यकता नहीं है।
आवेदन की मंगलवार को अंतिम तिथि है। प्रधानाध्यापक द्वारा इस प्रकार से इंकार का विरोध आरंभ हो गया है। विद्यालय से जुड़े गोंदपुर गांव के बच्चों ने नियुक्ति के समर्थन में विद्यालय का बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम हो गयी है।
दूसरी ओर प्रधानाध्यापक पर महादलित विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है। महादलितों ने समाहर्ता को आवेदन देकर शिक्षा सेवक नियुक्ति में बाधक बन रहे प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। बता दें शिक्षा विभाग में प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा सेवक की नियुक्ति का प्रावधान है। प्रावधान के अनुसार नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग की गयी है बावजूद प्रधानाध्यापक के इंकार से विवाद उत्पन्न हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट