नवादा : जिले में दो वाहनों की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना सिरदला प्रखंड के मुरली गांव के पास की है। मृतक की पहचान रजौली के अम्मातरी गांव निवासी सुखदेव प्रसाद (80) के रूप में हुई है। मृतक सुखदेव प्रसाद बैंक से पेंशन निकालकर ऑटो से घर लौट रहे थे। मुरली गांव के पास अज्ञात वाहन ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सुखदेव प्रसाद की मौत घटनास्थल पर हो गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची परनाडाबर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट