नवादा : जी हां: अगर आप साइकिल के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाइए। आपकी थोड़ी सी लापरवाही से साइकिल आंख झपकते गायब हो सकता है। नगर में सिर्फ बाइक चोर ही नहीं साइकिल चोर भी सक्रिय हो गये हैं। वैसे साइकिल चोरी की घटना को छोटे छोटे बच्चे अंजाम दे रहे हैं। वे नगर के हर मुहल्ले में सक्रिय हैं तथा हर वक्त घूमते रहते हैं।
चंद रुपयों की लालच में वे घरों के पास लगे साइकिल को आंख बंद कर गायब कर दे रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहें सुरक्षित रहें। बर्ना हाथ मलते रह जायेंगे।
साइकिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नाबालिग बड़े आराम से घर के बाहर लगे साइकिल को लेकर चलते बनता है। वैसे मैं वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता लेकिन जब बात सामने आई है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता तो है ही।
भईया जी की रिपोर्ट