नवादा : नगर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। एक दुकानदार ने बेटे के सामने मां की जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला का सर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड, लाल चौक के समीप की है। जख्मी महिला की पहचान बुधौल बेलदारी गांव निवासी रामविलास चौहान की पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई है। जख्मी महिला के बेटे ने बताया कि “मां के साथ जींस खरीदने गया था। दुकानदार ने चार-पांच जींस दिखलाया, लेकिन हम लोगों को पसंद नही आया। मां बोली चलो दूसरे दुकान जाकर देखते है। इतने में दुकानदार बौखलाते हुए गाली गलौच की और ईट से मेरी माँ का सर फोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची और जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना था कि एक दुकानदार को महिला ग्राहक के साथ मारपीट नहीं करना चाहिए, यह बिल्कुल गलत बात है और कहीं से भी उचित नहीं। ऐसे दबंग दुकानदारों की दुकानों में जाने से ग्राहकों को भी परहेज करने की जरुरत है।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी दुकानदार को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि इससे बाकी के बदतमीज दुकानदारों को भी सबक मिले और वह भूलकर भी आगे से ऐसी जुर्रत न कर सके। जब एक बेटे के सामने उसकी मां को मारा गया होगा तो उस पर क्या बीत रही होगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। बेटा यदि आक्रोश में आकर कल कोई गलत कदम उठा ले, तो पूरी दुनिया उसे अपराधी घोषित कर देगी। लेकिन कोई यह तो नहीं समझ पाएगा कि आखिर उस लड़के पर क्या बीती होगी। ऐसे में आवश्यक है कि प्रशासन की ओर से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
भईया जी की रिपोर्ट