– जाते जाते एमडीएम को चूना लगा दिया, बावजूद प्रशासन मौन क्यों?
नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरदिया के प्रधानाध्यापक यानी डांसर गुरु जी मुकेश कुमार सिंह ने तो कमाल ही कर दिया। दस अप्रैल को विद्यालय परिसर में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बार बालाओं के साथ डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद ग्यारह अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया था। निलंबन अवधि में मुख्यालय सिरदला बीईओ कार्यालय निर्धारित किया गया था।
नियमत: निलंबित होने के साथ ही उन्हें प्रभार सौंपना था लेकिन ऐसा न कर अगले आदेश का इंतजार करते रहे। और तो और 17 अप्रैल यानी निलंबित होने के सात दिनों बाद एमडीएम की शेष बची राशि 22072.00/- (बाइस हजार बहत्तर रुपये) की निकासी करा ली। सनसनीखेज खबरों के लिए मशहूर वरीय पत्रकार भैया जी के हाथों सबूत मिलते ही इसे पाठकों तक पहुंचाने की जिज्ञासा जागृत हुई और सबूत के साथ खबरें आपके सामने है।
ऐसी भी बात नहीं कि निकासी की जानकारी विभागीय अधिकारियों के पास नहीं है। है, लेकिन मामले की जांच व कार्रवाई करने के आरोपी को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा है। कहते हैं गलती से अगर कोई कार्य हो जाय तो माफी दी जा सकती है, लेकिन जानबूझकर गवन की नियत से की ग़लती माफ नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब एकबार फिर गेंद समाहर्ता के पाले में है। आवश्यकता गवन की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
भईया जी की रिपोर्ट