नवादा : व्यवहार न्यायालय में जिला जज की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर परिसर में पहलगांव हमले में मारे गए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। न्यायाधीशों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई की कोई भी धर्म इजाजत नहीं देता। इसकी जितनी निंदा की जाय वह काफी कम होगा। ऐसे में पर्यटन पर जाने से पहले लोग सोचने पर मजबूर होंगे तो स्थानीय लोगों को रोजगार से महरूम होना पड़ेगा।
मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव सन्त शरण शर्मा, संजय प्रियदर्शी, कुमार चंदन, मो. तारीक, नवीन कुमार, अनिल कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट