नवादा : नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बड़ैल-हिसुआ रोड में चोरों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बनाया। भाजपा नेता राहुल कुमार नगर अध्यक्ष ने बताया कि घर में कोई परिवार नहीं था। घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। लगभग 20 हजार रुपए के सामानों की चोरी हुई है।
सूचना नेमदारगंज थाना को दिए जाने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस बावत थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमलोग पहुंचे हैं। मामले की जांच बारीकी से की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट