नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड परिसर अवस्थित वन विभाग की नर्सरी में अचानक आग लगने से कई पेड़-पौधे एवं आस-पास की झाड़ी पूरी तरह चपेट में आ गयी। संयोग अच्छा था कि अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया अन्यथा बहुत बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
बता दें कि जिस जगह अगलगी की घटना हुई उसके बगल में ही एफसीआइ का गोदाम है। गोदाम नुकसान होने से बच गया।बताया जाता है कि नर्सरी में साफ-सफाई के क्रम में कचरे के ढेर को जलाने के लिए आग लगायी गयी थी।आग की लपटें काफी तेज होने के कारण आग फैल गयी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना देकर बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया।
भईया जी की रिपोर्ट