नवादा : पुलिस विभाग नया इतिहास कायम कर रहा है। उनके इस प्रकार के कार्य को नवादा वासी हमेशा याद करेंगे। इसके पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ था। इसे पुलिस की कर्त्तव्यपरायण कार्य कहां जाय या फिर कर्तव्यहीनता।हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी के वेतन से चार हजार रूपये काटने का आदेश अदालत ने दिया है। उक्त दारोगा के वेतन से काटी गई राशि को बिहार किशोर निधि में जमा करने का आदेश दिया गया है। उनके उपर कर्तव्य का निर्वाह नहीं करने काआरोप है। आदेश की प्रति कोषागार पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सह नोडेल बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना कांड के एक किशोर न्यायिक अभिरक्षा मे 20 फरवरी 2025 से है। उक्त बालक का जमानत आवेदन पर सुनवाई की सुनवाई की जा रही है। सुनवाई के क्रम में किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी आशीष रंजन ने अनुसंधानकर्ता रूपा कुमारी से अंतिम प्रपत्र की मांग की, किन्तु अनुसंधानकर्ता ने न तो अंतिम प्रपत्र समर्पित किया और न ही समय विस्तार की मांग की।
अनुसंधानकर्ता के कर्तव्य के प्रति उदासीनता को देखते हुए परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने पाया कि अंतिम प्रपत्र के अभाव के कारण उक्त किशोर के सर्वाेत्तम हित एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में विलम्ब हो रहा है। फलतः अदालत ने एसआई रूपा कुमारी के वेतन से 4 हजार रूपये कटौती करने का आदेश जारी किया है। बता दें इसके पूर्व भी न्यायालय नगर थानाध्यक्ष समेत कई पर जुर्माना लगा चुका है। बावजूद पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट