नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर व थाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाली थानाध्यक्ष विकासचंद्र यादव के निर्देश पर माधोपुर गांव स्थित एमजीपीसीएल प्लांट के निकट छापामारी की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ गिरधारी सहनी ने टीम के साथ छापेमारी की।
मौके से दोनों महिलाओं को 55 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। महिलाओं की पहचान ग्राम माधोपुर निवासी करमी देवी और संगीता देवी के रूप में हुई है। दूसरी ओर गोविंदपुर पुलिस ने अवैध शराब धंधेबाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रखंड कार्यालय के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में एक शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके पास से बड़ी मात्रा में बियर जब्त की गयी है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैग में भरकर शराब ला रहा है और किसी ठिकाने पर पहुंचाने की फिराक में है।थाना अध्यक्ष ने एएसआइ रामबली प्रसाद को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एएसआइ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समीप जैसे ही पहुंचा वहां पहले से खड़े एक व्यक्ति बैग लिए दिखा। पुलिस पर नजर पड़ते ही शराब से भरी बैग फेंक कर भाग गया। तलाशी के दौरान बैग में 500 एमएल की कुल 36 बियर की बोतलें मिलीं। जब्त शराब को अपने कब्जे में ले लिया और फरार तस्कर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट