नवादा : जिले के रजौली नगर पंचायत तरवना मोहल्ले में गुपचुप बेचने वाले दुकानदार के घर गैस रिसाव से आग लग गई। आग लगने से गुपचुप दुकानदार समेत कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह एवं वार्ड संख्या-4 के पार्षद प्रतिनिधि बब्लू कुमार के सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. निवेदिता नंदिनी ने बताया कि आग से जलने वाले कुल चार मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। मरीजों की पहचान तरवना मोहल्ला निवासी स्व. प्रसादी पंडित के पुत्र महावीर पंडित, महावीर पंडित की पत्नी कौशल्या देवी, महावीर पंडित के पुत्र नरेश पंडित एवं नरेश पंडित के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। सभी मरीजों का प्राथमिक इलाज कर अस्पताल में बने लू-वार्ड के एसी कमरे में शिफ्ट किया गया है।
अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन कैलाश पंडित ने बताया कि घर में गुपचुप बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लगने से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बब्लू कुमार द्वारा आगलगी की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे एवं लगी आग को बुझाया। साथ ही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।
भईया जी की रिपोर्ट