नवादा : सिरदला प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण बिहार का गणसमता व सामूहिक समता नैपूर्ण वर्ग का चार दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसका आयोजन 17 अप्रैल से 20 तक किया गया था। प्रशिक्षण में दक्षिण बिहार के प्रत्येक जिले से द्वितीय वर्ष शिक्षित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को अपने जिले में पांच से सात वर्षो तक अपने विषय के विकास में सक्रिय योगदान कर सकने में समर्थ हो।
प्रशिक्षण में प्रांत प्रचारक उमेश कुमार, सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष एवं समता नैपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन के साथ-साथ समता नैपूर्ण का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में आरएसएस के सह क्षेत्र कार्यवाह दिनेश कुमार ने बताया कि संघ का प्रशिक्षण आत्मनिर्भर बनने के लिए होता है। समाज में समता का वर्ग समानता के लिए किया जाता है। समाज के हर एक व्यक्तियों का एक साथ उठना बैठना, भजन व भोजन हो यानी भोजन एवं भजन में भेद ना हो। सम्मान रूपी संस्कार एवं अनुशासन हमारे स्वयंसेवक में स्थापित हो साथ ही साथ समाज हमारा अनुशासित हो, जिसके लिए समता किया जाता है।
संघ के शताब्दी वर्ष में देश के प्रत्येक गांव में संघ पहुंचे, इसके लिए विशेष गतिविधियां एवं कार्य किया जा रहा है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति में संस्कार होना चाहिए, ताकी वह अपने बड़े बुजुर्ग व वरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मान दें। वर्ग व्यवस्था में आरएसएस के नालंदा विभाग प्रचारक इंद्र नारायण, बीपीएम इंटरनेशनल विद्यालय के संचालक सूर्यदेव कुमार मंडल, रंजय कुमार सिंह, अनिकेत कुमार, कुमार राज गुप्ता, रवि कुमार, नीरज कुमार व रंजीत कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे।
भईया जी की रिपोर्ट