नवादा : अकबरपुर अंचल अधिकारी अपने आपको शायद बहुत तेज तर्रार समझते हैं। तभी तो वे और सबों से काफी तेज चलते हैं। मामला कुछ इसी प्रकार का है जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे। उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप सरकारी कार्य में बाधा व दुर्व्यवहार का है। आरोप पांती पंचायत श्यामा पचरुखी गांव के सुरेश प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद पर है।
अंचल अधिकारी संजय प्रसाद के हस्ताक्षर से दिनांक 17/04/ 25 को जारी पत्र के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अब देखिए अंचल अधिकारी कितने सुपर फास्ट हैं कि उन्होंने अपना हस्ताक्षर के बाद तिथि जो अंकित की है वह 17/04/27 है। यानी आने वाले वर्षों तक के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की कोई आवश्यकता ही नहीं। अब आप खुद निर्णय लें क्या यह प्राथमिकी न्यायोचित है? ऐसे में पुलिस भी परेशान है।
भईया जी की रिपोर्ट