नवादा : मेसकौर प्रखंड प्रमुख की मुश्किलें बढ़ गयी है। उनपर मां के नाम फर्जी भेंडर बना राशि गवन का आरोप है। मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। बताया जाता है कि प्रमुख संतोष कुमार द्वारा अपनी मां सविता देवी के नाम साहू ट्रेडर्स बनाकर पंचायत विकास की राशि हस्तांतरित कर दिया। उक्त कार्य में कार्यपालक पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि बगैर उनकी मिलीभगत से ऐसा संभव नहीं है।
मामले को जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने प्रमुखता से उठाया तथा मामले की जांच की मांग की। उन्होंने इसे पंचायत राज अधिनियम के विपरित करार देते हुए वित्तीय अनियमितता का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस बावत जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर दो दिनों के अंदर विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की है। ऐसे में प्रखंड प्रमुख की कार्यशैली संदेह के घेरे में तो है ही उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट