नवादा : आखिरकार विद्यालय परिसर में नर्तकियों के साथ स्टेज पर डांस करना शिक्षक को महंगा पड़ा। डीएम ने “भैया जी” की हमारा जन मंथन यूट्यूब पर खबर चलते ही संज्ञान लिया तथा डीईओ को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बता दें यूट्यूब पर 10 अप्रैल को खबरें चली थी। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा था। पहले तो हरदिया पंचायत मुखिया पिंटू साव ने उक्त वीडियो को झूठलाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सत्य आखिर सत्य होता है। वैसे बगैर प्रमाण भैया जी खबर न चलाने के लिए ही जाने जाते हैं।
जांच अधिकारियों ने यूट्यूब पर चली खबर को सत्य करार देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई की अनुसंशा की और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 11 अप्रैल को निलंबित कर मुख्यालय सिरदला बीईओ का कार्यकाल निर्धारित कर 45 दिनों के अंदर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश जांच अधिकारियों को निर्गत किया है। इससे संबंधित पत्र जारी किये गये हैं। इस प्रकार एकबार फिर ” भैया जी” की खबर की प्रमाणिकता पर न केवल जिला प्रशासन की मुहर लगी बल्कि स्लोगन बातें खरी खरी, नहीं जी हुजूरी को उन्होंने फिर साबित कर दिया।
भईया जी की रिपोर्ट