नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई तो हुई लेकिन अभी और कार्रवाई होनी शेष है। वैसे फेहरिस्त तो लम्बी है लेकिन संगीन मामले में कार्रवाई कब होगी? पूछ रही है जनता। दोनों खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन कार्रवाई तो दूर अबतक जांच आरंभ नहीं किये जाने से शिक्षकों में आक्रोश है।
क्या है मामला
रजौली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ममता रानी के विरुद्ध विद्यालय की तीन अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षिकाओं ने भेदभाव व अपशब्दों का प्रयोग करने समेत कई गंभीर आरोप लगाया था। आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे मामले की जांच की मांग की थी। बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच तक आरंभ नहीं करायी जा सकी है।
इसी प्रकार पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के उलटैन प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य के विरुद्ध अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया था। फोटोयुक्त खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बावजूद अबतक किसी अधिकारी ने मामले की जांच तक आरंभ नहीं की है। ऐसे में दोनों प्रधानाध्यापकों का मनोबल ऊंचा है तो प्रशासनिक कार्रवाई पर उंगलियां उठने के साथ भेदभाव का आरोप लगना शुरू हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट