नवादा : उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव में बिजली कटौती को ले बड़ा विवाद सामने आया है। गांव के दबंगों ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चौहान समेत छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दबंग लोगों के घरों के पास बिजली के ट्रांसफार्मर होने के कारण रात्रि में महादलितों के 50 घरों की बिजली काट दी जाती है। इसका विरोध महादलितों द्वारा किये जाने से दबंगों में आक्रोश था।
शिकायत के आलोक में जांच के लिए पहुंची बिजली विभाग के अधिकािरयों से दबंगों ने दुर्व्यवहार किया। उनके जाते ही दबंगों ने लाठी डंडे से महादलितों पर प्रहार कर दिया जिससे दर्जन भर लोग जख्मी हो गये। जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में मामले की जांच आरंभ की गयी है। सदर अस्पताल से फर्द बयान मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट