नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष ने चोरी की बंगाल नम्बर कार के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सिरदला-परनाडाबर सीमा पर कार के साथ युवक द्वारा किसी के इंतजार किये जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में कार सवार का सत्यापन के लिए प्रस्थान किया। पुलिस के आने की आहट मिलते ही कार सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे रोक लिया गया। कार के साथ रहे भोला कुरहा गांव के राहुल कुमार से कागजातों की मांग की गयी। कागजात प्रस्तुत न करने पर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। कार नम्बर सत्यापन के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट