नवादा : डॉ भीम राव अंबेडकर की 135 वीं जयंती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनायी गयी। मौके पर कई स्थानों पर जुलूस का आयोजन किया गया। सदर विधायक विभा देवी ने नगर के अंबेडकर पुस्तकालय स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सबों ने समवेत स्वर में जय भीम के नारे लगाते हुए माल्यार्पण किया। इसी कड़ी में विधायक का कारवां डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास पहुंचा जहाँ पूर्व नियोजित अंबेडकर जयंती समारोह को विधायक ने संबोधित किया।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर ही एक बेहतर राष्ट्र और समाज का निर्माण किया जा सकता है । पुष्पा राजवंशी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और दलित वर्ग को बेहतर जिंदगी देने में डॉ अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। निशा चौधरी ने अपने संबोधन में अंबेडकर के अवदानों को याद किया। समारोह की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी ने की जबकि संचालन समाजसेवी रवि शंकर ने किया । विधायक विभा देवी के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि अंबेडकर जयंती को लेकर विधायक विभा देवी का दौरा विगत एक सप्ताह से दलित बस्तियों में हो रहा है जहाँ विकास योजनाओं को चिन्हित कर स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नारदीगंज प्रखण्ड के पेश और हड़िया पंचायत में आधा दर्जन गाँव चिन्हित किये गए हैं जहाँ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है। खासकर बिजय नगर, जनकपुर, रामपुर, धोवडीहा, गोपाल नगर और राजीव नगर जैसे महादलित बस्तियों में पहाड़ मिल जाने के कारण बोरिंग नहीं हो पाता है। विधायक ने घोषणा की है कि इन बस्तियों में अतिआधुनिक मशीन डायमण्ड बोरिंग के माध्यम से बोरिंग कराया जायगा और पेयजल संकट दूर किया जायगा। इसके अलावे नवादा एवं नारदीगंज प्रखण्ड के दर्जनों दलित बस्तियों में विधायक ने दौरा कर विद्यालय भवन निर्माण, नाली, गली, छठ घाट, सोलिंग एवं चापाकल जैसी जनहित योजनाओं के लिए अनुशंसा कर विभागीय पत्राचार किया जा रहा है।
मौके पर समाजसेवी अमित सरकार, अजय महतो, सुरेन्द्र यादव, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल शरण, राकेश रंजन, मनोज सिन्हा, भोली यादव, मदन यादव, चंदन कुमार समेत छात्रावास के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। डीएम रवि प्रकाश ने रजौली के चिरैला उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर महादलितों की समस्याओं का समाधान कर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। जिले के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत में केयर टेकर यमुना पासवान के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सिरदला प्रखंड मुख्यालय में नागेन्द्र प्रसाद व संजय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अकबरपुर प्रखंड परिसर में नागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर पूर्व पंसमिति सदस्य रामनरेश दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। बाबा साहेब जयंती मनाये जाने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है।
भईया जी की रिपोर्ट