नवादा : जिला अग्निशमन विभाग का 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों में नवादा और रजौली अनुमंडल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान अग्निशमन सेवा में अपनी जान गंवाने वाले शहीद जवानों को कर्मियों की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को पिन-फ्लैग लगाया गया। अग्निशमन विभाग के द्वारा सुरक्षा के लिए माकड्रिल, डेमो प्रदर्शन व जन जागरूकता अभियान का आयोजन किये जायेंगे। अग्निशमन विभाग ने 14 से 20 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों का शेड्युल जारी किया है।
जिले के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में अग्निशमन विभाग संयुक्त जन जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करेगा। कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पटना ने सभी जिलों को पत्र जारी कर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश दिया है। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस हर साल 14 अप्रैल को उन सभी बहादुर अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिनकी वर्ष 1944 में मुंबई डाक याड में एक हवाई जहाज के विस्फोट के दौरान शहादत हो गयी। इस कार्ड में अग्निशमन के 66 पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी और करोड़ों कि क्षति हुई थी। इसकी यादगार में हर साल 14 -20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।
14 से 20 अप्रैल तक प्रायोजित कार्यक्रम
14 अप्रैल को अग्निशामालय अंतर्गत पुरानी जेल रोड भवन परिसर में अग्निशमन सेवा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।जन जागरूकता के लिए सदर अस्पताल व मेट्रो हास्पिटल आंबेडकर नगर पार नवादा में मॉकड्रिल का डेमो प्रदर्शन कर फायर ओडिट किया जायेगा, जिसमें अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया जायेगा ताकि, जन-धन की क्षति को कम किया जा सके। – 15 अप्रैल को अग्निशमन नवादा अंतर्गत फिट इंडिया मोमेंट के तहत नवादा जिला इकाई अंतर्गत योगा का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। इसके बाद दिल्ली सेंट्रल स्कूल व संत जोसेफ स्कूल पार नवादा में प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों के बीच आग से सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल डेमो प्रदर्शन किया जायेगा व अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण क्या करें या न करें का प्रदर्शन किया जायेगा.
– 16 अप्रैल को सुबह 08.00 बजे से फिट इंडिया के तहत स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ फिटनेस के लिए 05-15 किलोमीटर तक की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा।
-17 अप्रैल को फिट इंडिया मोमेंट के तहत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों की ओर से सर्विस ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरांत होटल आशीर्वाद सद्भावना चौक नवादा एवं होटल पिंक गार्डन बैंकेट हाॅल नवादा में मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी.
– 18 अप्रैल को नवादा जिला इकाई अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत सोनसिहारी ग्राम अमेरिका बिगहा व कुरमा नवादा अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में आग नहीं लगे, आग से बचाव और अग्निशमन का कार्य कैसे किया जाये, इन बिंदुओं पर सामुदायिक भवन आदि में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.
-19 अप्रैल को अजय फूड प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल एरिया नवादा एवं श्रीकृष्णा कान्फेशनरी इंडस्ट्रियल एरिया नवादा की फैक्ट्री में माॅकड्रिल के प्रदर्शन के माध्यम से आग से बचाव के लिए सुझाव दिया जायेगा तथा पंपलेट वितरण किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अग्नि से सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल व पंपलेट का वितरण किया जायेगा.
-20 अप्रैल को राजश्री एचपी गैस गोदाम में अग्निशामालय नवादा जिला इकाई अंतर्गत एलपीजी गैस में लगने वाली आग के कारणों और बचाव के बिंदुओं पर सुझाव व सावधानियों आदि पर गोष्ठी व प्रदर्शन का आयोजन होगा। नवादा गैस कंपनी में आग के कारणों व बचाव के बिंदुओं पर सुझाव तथा सावधानियां आदि पर गोष्ठी एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष की थीम एकजुट हों अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें पर स्कूली बच्चों के बीच निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करना है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
कहते हैं अधिकारी
14 से 20 अप्रैल तक प्रत्येक दिन अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों की ओर से लोगों के बीच जनजागरूकता, मॉकड्रिल तथा पंपलेट वितरण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। अग्निशमन विभाग की ओर से प्रायोजित कार्यक्रमों में भाग लने के लिए आम लोगों से अपील की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट