नवादा : गया -किउल रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने कइ ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन किया है। 13024 डाउन हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा किउल और गया के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सरस्वती चन्द्र मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर ने बताया कि गाड़ी संख्या-63321,किउल-गया मेमू अब किउल से 4.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाए 9.05 बजे गया पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या- 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे ही किउल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 6 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए 10.20 बजे ही गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे ही किउल पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या= 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी । गाड़ी संख्या- 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघीबरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे ही किउल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या-. 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे गया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या-63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे ही किउल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या- 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समयानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समयानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या-13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी।
भईया जी की रिपोर्ट