नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। छत पर सो रहे तीन युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना में मिल्की गांव के 16 साल के नीतीश कुमार और खखनदुआ गांव के 22 वर्षीय नीतीश कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों युवकों को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दो को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जबकि साधारण रूप से जख्मी एक का इलाज चिकित्सक डॉ विक्रम कुमार द्वारा किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
ऐसी भी बात नहीं कि पूर्व सूचना नहीं थी। मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। लोगों को सुरक्षित घरों में रहने की सलाह के बावजूद युवक छतों पर सोने में लगे थे।
भईया जी की रिपोर्ट