नवादा : महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में जिले की स्नेहा राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में देशभर के सात विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें महाराष्ट्र से तीन, गुजरात से चार और बिहार से एक विश्वविद्यालय शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. बालाजी चिरडे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वर्धा के सांसद अमर काले उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में देश के कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छह प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रमाणपत्र के लिए चयनित किया गया।
स्नेहा राज ने शानदार वक्तृत्व कौशल और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय युवा सांसद के रूप में नियुक्त हुईं। नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड गांधी नगर के पास के बुद्धिजीवियों, माता-पिता, स्थानीय प्रशासन, शिक्षक, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह समेत जिलेवासियों ने बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट