नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड परनाडाबर थाना क्षेत्र के सूरजुडीह प्राथमिक विद्यालय के 0.74 डी. भूमि पर ग्रामीणों की गिद्ध दृष्टि है। विद्यालय की भूमि पर शनै: शनै: ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्य को ग्रामीणों द्वारा कब्जा किये जाने से परेशानियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है।
सूचना के आलोक में बीडीओ ने इस बावत बीईओ को पत्र लिखा है। यानी हर कोई अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगा है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों की बल्ले-बल्ले है। अब सबसे बड़ा सवाल आखिर अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी किसकी? जब हर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने में लगा है तो अतिक्रमण हटायेगा कौन? बेचारे शिक्षक कभी इस दरबार तो कभी उस दरबार का चक्कर काट रहे हैं।
जी हां! ऐसा हम नहीं बल्कि उपलब्ध कराया गया दस्तावेज कह रहा है। और तो और अतिक्रमण का शिकार विद्यालय भूमि का वीडियो खुद अधिकारियों की पोल खोल रहा है। अब एकबार फिर, आखिर अतिक्रमण हटेगा या फिर विद्यालय भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा होगा?
भईया जी की रिपोर्ट