नवादा : नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत मटिहानी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय फूल विक्रेता रविंद्र मालाकार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि मृतक फूल बेचने प्रतिदिन सायकिल से बाजार आता था। इस क्रम में सायकिल से घर वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिक अप की पहचान में पुलिस जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट