नवादा : जिले के पकरीबरावां का सन्नाटा टूटेगा। रामनवमी शोभायात्रा जुलूस न निकालने का निर्णय आयोजकों ने वापस ले लिया है। ऐसा पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की पहल पर आयोजकों के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद हो सकेगा। बताया जाता है कि होलिका दहन की रात की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध आयोजकों ने रामनवमी शोभायात्रा जुलूस न निकालने का निर्णय लिया था।
इसके तहत अनुज्ञप्ति के लिए कोई आवेदन न मिलने पर पकरीबरावां एसडीपीओ के कान खड़े हो गए। उन्होंने पहल कर आयोजन समिति के साथ वार्ता की पेशकश की जिसे समिति के सदस्यों ने स्वीकार कर लिया। जितेन्द्र प्रताप जीत्तु की मौजूदगी में स्थानीय आयोजकों के साथ एसडीपीओ कार्यालय में हुई।
बैठक में पूर्व में हुई गड़बड़ी पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन के बाद रामनवमी शोभायात्रा जुलूस आगामी 08 अप्रैल को निकालने की सहमति बनी। इसके साथ ही जुलूस की तैयारियां आरंभ कर दी है। इस प्रकार एसडीपीओ महेश चौधरी ने पूर्व से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखने में सहायक सिद्ध हुये हैं। एसडीपीओ की पहल का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया है।
भईया जी की रिपोर्ट