नवादा : जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों,कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में रामनवमी की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। मंदिरें सज धज कर तैयार है। जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। महावीर पूजा समिति पुरानी बाजार के रंजीत कुमार ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारी की जा रही है। मंदिर में रंग-रोगन का काम किया जा चुका है। बताया कि करीब 60 वर्षो से यहां से जुलूस निकलता आ रहा है। इस बार भी तैयारी पूरी है।
जुलूस शहर भ्रमण कर पुरानी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में समाप्त किया जाता है। इसमें श्रद्धालु अपना करतब दिखाते हैं। ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा। इसमें रामनवमी मनाई जायेगी।
बता दें कि रामनवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ-साथ घरों व मंदिरों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे। वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी।
महावीर पताकाें से सजा बाजार
रामनवमी पर्व को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पताका से बाजार सजाया गया है। शहर के चौक चौराहों पर हर ओर राम नाम की पताका लहराता दिखाई दे रहा है। पूजन सामग्री को लेकर चौक चौराहों पर दुकानेऊ लगाई गयी है। शहर में 15 रुपये से लेकर 800 रुपये तक बजरंगी पताका बिक रहा है।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
रामनवमी पर्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसे लेकर कमर कश लिया है। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि पर्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नहीं बजेंगे। यदि ऐसा होता है तो पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी। इस बार सभी अनुमंडलों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी। उन्होंने जिलावासियों से पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी।
सदर अनुमंडल क्षेत्रों में 18 समितियों द्वारा जुलूस निकालने का आवेदन आया है। जिसमें नगर में अब तक दो आवेदन दिया गया है। नगर के लाल चौक, कलाली रोड, बड़ी दरगाह, अंसार नगर, रजौली बस स्टैंड, मिरदह टोली, गोंदापुर चौक, बुंदेलखंड रेलवे क्रॉसिंग, तेली टोला, देवी स्थान गया रोड संवेदनशील स्थान माना गया है। इसे लेकर पांच कंपनी फोर्स शहर में पहुंची है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
भईया जी की रिपोर्ट