नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता मेंजनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में कुल 36 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएँ जिलाधिकारी के सामने रखीं। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को ध्यान से सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनता दरबार में आए मामलों में विभिन्न प्रकार की शिकायतें थीं, जिनमें सड़कें, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य बुनियादी सुविधाएँ शामिल थीं। कुछ मामलों में लोगों ने अपनी संपत्ति से संबंधित विवाद, स्थानीय सरकारी योजनाओं में देरी और रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराईं।
जनता दरबार में सदर प्रखंड गोनावां के रविन्द्र कुमार के द्वारा दाखिलखारिज के संबंध में, प्रखंड-अकबरपुर, ग्राम-कहुआकला के बिंदु देवी द्वारा इंदिरा आवास के संबंध में, प्रखंड वारिसलीगंज, ग्राम चिरैया के संजय कुमार द्वारा सरकारी अमीन द्वारा गलत मापी करने के संबंध में, प्रखंड-रोह, पंचायत सम्हरीगढ़, ग्राम- समरैठा के ग्रामीण जनता द्वारा मनरेगा से बिना कार्य किए रुपए निकासी के संबंध में, थाना-अकबरपुर, ग्राम-माधोपुर की सोनी देवी द्वारा घर के सामने से नाली रास्ते के संबंध में, प्रखंड-अकबरपुर के महेंद्र मिस्त्री के द्वारा रैयती भूमि पर मकान नहीं बनने देने के संबंध में, आवेदन दिया। इनमें से कुछ आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया और कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास शिकायतों के निष्पादन के लिए भेज दिया गया।
जनता दरबार के दौरान जिला पदाधिकारी ने जनता से सीधी बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर जनता की शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आए कुछ लोगों ने सरकार की पहल को सराहा।जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट