नवादा : वक्फ बिल संशोधन को ले अल्पसंख्यक नेताओं के इस्तिफा का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जदयू जिला सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा जिलाध्यक्ष को भेजा गया है जिसकी प्रति पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी है।
जिला सचिव मो. नसीम उर्फ फिरोज खान द्वारा जिलाध्यक्ष को भेजे गये इस्तिफे में स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकलापों से उनका मोहभंग हुआ है फलत: मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
भईया जी की रिपोर्ट