नवादा : रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) स्वाट टीम को लगाया जा रहा है।
मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज के अनुसार जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व कस्बों से निकलने वाले जुलूस को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। सभी जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी प्रकार की चूक न हो।
पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए छतों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गयी है ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। जिले में पुलिस बलों की कोई कमी नहीं है। हर मुश्किल को संभाल कर रखना पहली प्राथमिकता है। वैसे पुलिस लगातार न केवल अपना काम कर रही है बल्कि शांति समिति की बैठकों का दौर जारी है जिसमें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट