नवादा : काशीचक थाना अंतर्गत ग्राम मधेपुर के पास रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पहचान नहीं होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है।
बताया जाता है कि पिलर नंबर 40/44 से टकराने के कारण मृत्यु हो गया है। पुलिस ने एफएसाएल टीम को बुला मामले की जांच में जुट गयी है। शव की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट