जिले के 18 महिला हेल्पडेस्क का नंबर किया जारी, जल्द कर लें नोट, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
नवादा : महिलाओं और बच्चियों की शिकायत को प्राथमिकता देने के लिए नवादा पुलिस ने एक नयी पहल शुरू की है। महिला हेल्प डेस्क पर एक महिला पदाधिकारी को तैनात कर सरकारी नंबर जारी कर दिया गया है। अब महिलाएं और बच्चियां बगैर किसी डर और घबराहट के अपने क्षेत्र के महिला हेल्प डेस्क की पदाधिकारी के पास पहुंच कर अपनी समस्या साझा कर सकती हैं।
एसपी अम्बरिश राहुल ने बताया कि महिला पदाधिकारी समस्या की संवेदनशीलता को देखते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। उन्होंने बताया कि नये कानूनों में महिलाओं और बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए कई सारे प्रावधान हैं। इसी को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क को अब सही तरीके से लागू कर दिया गया है।
नवादा के सभी थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि उनके थानों में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जाएंगी। वहां की बच्चियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक कर उन्हें तीन नये कानूनों में महिलाओं व बच्चियों के प्रति जो नियम-कानून आए उनकी जानकारी देंगे। इसके अलावा थाना क्षेत्र के जितने भी कॉलेज व स्कूल हैं, उन सभी जगहों पर महिला हेल्पडेस्क का नंबर फोटो के साथ चिपकाया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर महिला पदाधिकारी को फोन किया जा सके।
नवादा पुलिस थाना की तरफ से महिला हेल्प डेस्क हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी खतरे को भांपकर महिलाएं और बच्चियां इन नबर्स पर कॉल कर खुद को सुरक्षित कर सकती हैं।
जिले के महिला हेल्प डेस्क का नंबर:-
नगर थाना : 7050378000
वरिसलीगंज थाना : 8210441384
अकबरपुर थाना : 8051915498
हिसुआ थाना : 6205110513
कौआकोल थाना : 6203646525
पकरीबरावां थाना : 7004794416
सिरदला थाना : 9334109535
नारदीगंज थाना : 6204404270
नरहट थाना : 9184342725
रजौली थाना : 7667146150
अनुo जाति/ जनजाति थाना : 7903563743
गोविंदपुर थाना : 6201840972
मुफ्फसिल थाना : 9060295697
काशीचक थाना : 8969913276
रोह थाना : 7542000783
परनाडाबर थाना : 8789254920
थाली थाना : 7004834139
महिला थाना : 6204730325
सरकार की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई एएनएम, कई कार्य होंगे प्रभावित
नवादा : मंगलवार को संघ के आह्वान पर जिले में संविदा पर बहाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई दर्जनों एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। एएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण बच्चों को दिए जाने वाले टीकाकरण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रही है। क्योंकि, इन्हीं एएनएम के भरोसे पूरे बिहार में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलता है।
बता दें कि एएनएम का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर चला गया जब बिहार सरकार के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए एफआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आदेश जारी किया गया, जिसका एएनएम खुलकर विरोध कर रही है। इसके साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की मांग भी एएनएम के द्वारा की जा रही है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर एएनएम के द्वारा सिविल सर्जन को आवेदन देकर सूचित किया गया है। एएनएम द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपे गए आवेदन में कई आवश्यक मुद्दे उठाए गए हैं।
उनका कहना है कि जो संविदा के आधार पर एनएचएम के तहत एएनएम कम कर रही है, उनका वेतन बहुत ही कम है, उन्हें एफआरएस पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा कर अटेंडेंस बनाने को कहा जा रहा है। मौके पर कुमारी रोहिणी, रिना कुमारी, दीपमाला सिन्हा, षीलम कुमारी, सोनाली कुमारी, स्वीटी कुमारी, डेजी कुमारी, अन्नू देवी, सोनी कुमारी, उषा कुमारी तथा सुहानी सिन्हा सहित दर्जनों एएनएम मौजूद थी।
20 सूत्री की बैठक में महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा
नवादा : प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक आयोजित की। मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, डॉ0 प्रेम कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20-सूत्री) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिनमें श्री विवेक ठाकुर माननीय सांसद नवादा, श्री अशोक कुमार माननीय विधान पार्षद नवादा, श्रीमती विभा देवी माननीया विधायिका नवादा, श्रीमती अरूणा देवी, माननीया विधायिका वारिसलीगंज, श्रीमती नीतु कुमारी माननीया विधायिका हिसुआ, श्री प्रकाशवीर माननीय विधायक रजौली, श्रीमती पुष्पा देवी माननीय अध्यक्ष जिला परिषद नवादा, श्रीमती पिंकी कुमारी माननीये मुख्य पार्षद नगर परिषद नवादा, श्रीमती पूजा कुमारी माननीय मुख्य पार्षद नगर परिषद हिसुआ, अपर समाहर्ता नवादा, साथ-साथे आयुक्त नवादा, वन प्रमंडल पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुएं।
सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा स्वागत संबोधन एवं अभिवादन किया गया इसके पश्चात पौधा देकर माननीय मंत्री तथा उपस्थित सभी माननीय विधायक/ विधायिका, अध्यक्षा, जिला परिषद, तथा मुख्य पार्षदों का स्वागत किया गया।आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने 20 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी वर्ष के लिए प्राथमिकताएं, नीति निर्धारण एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तृत प्रस्ताव जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के समक्ष पारित करने हेतु रखा।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग एस एच- 08 को जाम से मुक्ति हेतु हिसुआ- नवादा- जमुई एसएच-08 पथ पर नवादा बाईपास (11 किलोमीटर) (एनएच-20 से लेकर कदीरगंज तक बाईपास सड़क से शादीपुर रेलवे हाल्ट के रेलवे क्रॉसिंग पर आरोपी निर्माण सहित) पकरीबरामा बायपास (5 किलोमीटर) (भगवानपुर से बरतारा मोड तक) का निर्माण हेतु योजना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और जाम से मुक्ति भी मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में पार्क का निर्माण भी जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत हरिश्चंद्र तालाब का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण एवं खुरी जैव विविधता पार्क का निर्माण के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
अन्य प्राथमिकताओं में जिला अंतर्गत महत्वपूर्ण जलाशय एवं धार्मिक स्थल का विकास, रजौली अनुमंडल के रोह एवं गोविंदपुर प्रखंड को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु सकरी नदी पर पुल का निर्माण, नवादा जिला मुख्यालय में 1000 क्षमता का आधुनिक बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण, गंगा जलापूर्ति योजना अंतर्गत नवादा नगर परिषद शहरी क्षेत्र के शेष 27 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना, 10000 से 20000 मेट्रिक टन क्षमता का वृहद भंडार गृह वेयरहाउस का निर्माण, जिला मुख्यालय नवादा में आधुनिक जिला अतिथि ग्रह का निर्माण, विद्युत मुक्तिधाम मंडप एवं सरोवर सहित का निर्माण, रजौली अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज का निर्माण तथा 200 बेड का प्रस्तावित सदर अस्पताल का निर्माण इत्यादि के लिए प्रस्ताव शामिल हैं।
माननीय विधान पार्षद श्री अशोक प्रसाद ने बताया कि जिला में पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई हेतु कोई कॉलेज नहीं होने के कारण उच्चतर शिक्षा हेतु छात्रों को कठिनाई होती है। उन्होंने पीजी की पढ़ाई के लिए जिले में पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया।
प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं के लिए कितने प्राइवेट कॉलेज हैं, इनकी कितनी क्षमता है, कहां है और कहां नहीं है इसका आकलन कर प्रस्ताव अभिलंब देंगे। नवादा विधायिका महोदया के द्वारा बताया गया कि खुरी नदीे में कचरा डंप किया जाता है जिससे नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को कचरा डंपिंग से निवारण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
ट्रैक्टर का इंजन पलटने से चालक की मौत, डीजे ट्राॅली लेकर जा रहा था ट्रैक्टर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के बड़राजी-कोल्हुआर संपर्क पथ पर मंगलवार को रामपुर बलुआ मुसहरी के समीप डीजे ट्राली का इंजन पइन में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली पंचायत की मंदरा गांव निवासी शिववालक यादव उर्फ अकलू यादव के पुत्र मुकेश यादव 30 वर्ष के रूप में हुई। ट्रैक्टर भी मंदरा गांव के ही भागवत प्रसाद उर्फ भागो प्रसाद का बताया गया है।
घटना के वक्त ट्रैक्टर में कुणाल म्यूजिक ग्रुप ओखरिया रोड, बड़राजी का डीजे ट्राली लगा हुआ था। चालक डीजे ट्राली लेकर कहीं शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में रामपुर बलुआ मुसहरी के पास सड़क पर पूर्व से बिजली खंभे का लगा ब्रेकर पार करने के क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पइन में पलट गई। इंजन से दबकर घटना स्थल पर चालक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर कौआकोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के जरिए पइन से ट्रैक्टर को खींचकर बाहर निकलवाया। तब चालक के शव को बाहर निवाला गया। घटना की सूचना के बाद मृतक के घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन तथा गांव के ग्रामीण दौड़े भागे घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।