नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय डीह पर मुहल्ले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया जदयू नेत्री अफरोजा खातुन ने छठ पर्व के अवसर पर महादलितों के बीच वस्त्र का वितरण किया। और तो और मुहल्ले के महादलित समुदाय के छठव्रतियों के घर घूम घूमकर लोहंडा का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुवार को सूर्य आराधना के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य के समय छठव्रतियों के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले सुविधाओं का जायजा लेने छठ घाट पर मौजूद रहेगी। उनके इस कार्य से हिन्दू-मुस्लिम एकता तथा आपसी प्रेम सौहार्द को मजबूती मिलती है। अफरोजा का मानना है कि अल्लाह निराकार है और सूर्य प्रत्यक्ष हैं।
छठ पूजा विशुद्ध रूप से बगैर किसी भेदभाव किया जाता है जो अपने आप में बेमिसाल है। मरहूम मां – पिता खुद तो पूजा नहीं करते थे लेकिन गरीबों को सूर्य आराधना के लिए प्रोत्साहित किया करते थे। इसके साथ ही खुद भूखे रहकर भी आर्थिक मदद किया करते थे। उनके द्वारा आरंभ किया गया सिलसिला को आगे बढ़ाया जा रहा है। मौके पर लीला देवी, सोनी देवी, गीता देवी तेतरी देवी, फुलवा देवी, बसंत राम,बाले राम सोहानी देवी समेत दर्जनों छठव्रती मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट