नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को तृतीय रजौली पूर्वी प्रतिभा खोज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मथुरासिनी महाविद्यालय में की गई। प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र और छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस बावत आयोजक रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया संजय यादव ने बताया कि वर्ष 2023 से लगातार रजौली पूर्वी पंचायत में मेरे द्वारा बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए खेल, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेल कूद में रुचि रखने वाले बच्चों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता और पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिभा खोज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।
इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवक और युवतियों में आत्म विश्वास जगाना है ताकि उनके आनेवाले समय में प्रतियोगी परीक्षा में किसी भी तरह का कोई समस्या ना हो और हमारे पंचायत की बच्चे आगामी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार सहित गाँव और रजौली का नाम रोशन कर सके।इस दौरान मथुरासिनी महाविद्यालय के प्रोफेसर सह शिक्षक प्रतिनिधि व्यास कुमार,हरेराम सिंह,प्रमोद कुमार निराला,उमेश पांडेय,अजय पांडेय,लीला देवी सहित कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे। परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट