नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विक्कू बीघा गांव के बधार में गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने से चिंगारी निकली। निकली चिंगारी के आग का रुप लेने से खेत में आग लग गई।
पीड़ित किसान लाख देव यादव, कपिल यादव, कृष्ण यादव और अजय यादव ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने ट्यूबवेल से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
किसानों के अनुसार करीब 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि, समय पर कार्रवाई से आसपास के खेतों की फसल को बचा लिया गया। घटना का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट