नवादा : मैट्रिक परीक्षा के घोषित परिणाम में जिले के अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार के अजीत कुमार हलवाई के पुत्र अमन कुमार ने बिहार में 10 वां रैंक हासिल किया है। छात्र को 480 अंक प्राप्त हुआ है। बिहार में 10वां रैंक लाने पर परिवार वालों एवं अकबरपुर वासियों में खुशी का माहौल है।
छात्र के पिता अजीत कुमार एवं माता बवीता देवी ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मुझे अपने पुत्र पर गर्व है। उसने अपने परिवार के साथ अपने प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन किया है। ऐसे होनहार पुत्र पाकर धन्य हूं। छात्र अमन कुमार ने बताया कि इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता एवं अपने परिवार को देता हूं।
उन्होंने मुझे पढ़ाई करने की पुरी छूट दी। मेरे पिताजी एक सरकारी शिक्षक एवं माता जी गृहिणी हैं। अमन के 10 वां रैंक लाने पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व विधायक अनिल सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विधार्थी, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,जिला परिषद सदस्य डा राजकिशोर प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार,पूर्व मुखिया कारु माली,धीरज कुमार, अमित सिंह, धनजीत कुमार आदि ने बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट