नवादा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने ईद के पूर्व खुशियों की बरसात कर दी। उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना के अधीन जिले के नवनियुक्त 25 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास में उर्दू अनुवादकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे उर्दू भाषी नागरिकों के आवेदन को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अनुवाद कर सही ढंग से प्रस्तुत करने में अहम योगदान देते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया, ताकि जनसेवा को प्रभावी एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी (जिला उर्दू भाषा कोषांग) एवं सभी उर्दू कर्मी उपस्थित थे।
भईया की की रिपोर्ट