नवादा : जिले के डाक सहायक के विरुद्ध नालंदा साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। नवादा डाकघर में तैनात कुमार प्रशांत पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के लेटरपैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजा। आरोपी ने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर नवादा की तत्कालीन डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की।
मामला तब सामने आया जब संघ के जिला मंत्री सुधीर कुमार पटेल को इसकी जानकारी मिली। पटेल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। साइबर डीएसपी के निर्देश पर जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि आरोपी कुमार प्रशांत वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा गांव का रहने वाला है और नवादा शहर के राजेंद्र नगर में उसका घर है। पुलिस ने एक साल की जांच के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला मंत्री को डाक अधीक्षक के पति से इसकी जानकारी मिली। इसके बाद की गई जांच में कुमार प्रशांत का नाम सामने आया। इस बाबत जब पुलिस ने सांसद के निजी प्रतिनिधि से बात की तो पता चला कि लेटर पैड और हस्ताक्षर जाली है। जांच में यह भी पता चला कि ईमेल आईडी को बाद में डिलीट कर दिया गया है।
संघ के नेताओं से भी लिया बयान
पुलिस ने जांच के क्रम में भारतीय मजदूर संघ के अन्य नेताओं से भी बयान लिया जिसमें कई लोगों ने पुलिस को बताया कि सुधीर कुमार पटेल ने जब इस मामले को लेकर डाक सहायक कुमार प्रशांत से बातचीत की तो वह संघ के जिला मंत्री सुधीर कुमार पटेल से उलझ पड़ा था और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
भईया जी की रिपोर्ट