नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बोगली गांव में 13 वर्षीय धीरज कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। गहरे पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। पिता राजेश कुमार ने बताया कि बेटा जब वापस नहीं लौटा तो हमलोगों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम नदी से उसका शव बरामद हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना के बाद नारदीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी और हिसुआ पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करा दी है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीँ, परिजनों का कहना है कि खेलते-खेलते गहरे पानी में गिरने से धीरज की जान गई। हादसे से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोग भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट